Home समाचार भारतीय राजनेताओ की इन खूबसूरत पत्नियों के आगे अप्सराएं भी लगती है...

भारतीय राजनेताओ की इन खूबसूरत पत्नियों के आगे अप्सराएं भी लगती है फीकी,नंबर 1 की पत्नी है बेहद खूबसूरत !!

0

आज हम आपको इन राजनेताओ की खूबसूरत पत्नियों से मिलवाने जा रहे है जो खूबसूरती में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ती है।

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य की पत्नी का नाम प्रियदर्शनी राजे सिंधिया है और ये बरोडा के गायकवाड परिवार की राजकुमारी है 2012 में ये फेमिना में ये विश्व की 50 सुंदरियों में शामिल हो चुकी है।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी का नाम अमृता राय है ये अपने पति से 24 साल छोटी है और पेशे से एंकर और पत्रकार रह चुकी है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी का नाम डिंपल यादव है और ये चुनावो में भी कड़ी हो चुकी है और जीत भी हासिल कर चुकी है उतरप्रदेश में इन्हे एक सेलेब्रेटी सांसद माना जाता है।

मुंबई के राजनेता मिलिंद देवड़ा की पत्नी का नाम पूजा शेट्टी है और ये एक फिल्म निर्माता है और इसके अलावा ये एडलैब्स इमेजिका की M.D.है।