Home व्यापार जानिए कीमत और फीचर्स, महिंद्रा ने बहुत सस्ते में लांच किया ये...

जानिए कीमत और फीचर्स, महिंद्रा ने बहुत सस्ते में लांच किया ये दमदार स्कूटर

0

महिंद्रा ने भारतीय बाजार में दो स्कूटर को अपडेट के साथ उतार दिया है ओर अब इन दोनों ही गस्टो स्कूटर में सीबीएस जैसा फीचर देखने को मिलेगा। कंपनी ने अपने गस्टो 110 और गस्टो 125 स्कूटर में बहुत ज्यादा बदलाव करके इसे उतारा है।

कंपनी ने अब सीबीएस फीचर के साथ महिंद्रा ने गस्टो 110 और गस्टो 125 भारत में नई कीमत के साथ उतारा है। अगर आप नई महिंद्रा गस्टो 110 डीएक्स सीबीएस को खरीदना चाहते हैं तो आपको 50,996 रुपए देने होंगे और जबकि गस्टो 110 वीएक्स सीबीएस के लिए 55,660 रुपए है। नई महिंद्रा गस्टो 125 सीबीएस को 58,137 रुपए की कीमत के साथ बाजार में उतारा है।

भारत सरकार ने सेफ्टी से जुड़ा एक नया नियम लागु किया और इसके बाद सभी कंपनियां नई टू व्हीलर्स में कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम को दे रही है। इसका माइलज भी अच्छा होने का दावा किया जा रहा है।