Home देश सरकार ने धारा 370 हटाने के फैसले की जानकारी यूएस, रूस, फ्रांस,...

सरकार ने धारा 370 हटाने के फैसले की जानकारी यूएस, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और चीन समेत कई देशों को दी

0

नई दिल्ली: भारत ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों (पी-5) के राजनयिकों को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने तथा राज्य को दो केंद्रशासित हिस्सों में बांटने के अपने फैसले के बारे में जानकारी दी.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कई अन्य देशों के राजनयिकों को भी जम्मू कश्मीर से संबंधित फैसले के बारे में अवगत कराया.

मामले में राजनयिक समुदाय के सदस्यों द्वारा रुचि जताए जाने के मद्देनजर विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने पी-5 देशों सहित विभिन्न देशों के राजनयिकों को फैसले के बारे में जानकारी दी.