Home अंतराष्ट्रीय सबने समझा विशालकाय पत्थर, जब हुआ खुलासा तो उड़ गए होश..

सबने समझा विशालकाय पत्थर, जब हुआ खुलासा तो उड़ गए होश..

0

यदि आपके सामने कोई चीज हो और आपकी उसकी असलियत नही जानते है लेकिन एक दिन अचानक उसकी कीमत का अंदाजा अचानक आपको लगे तो आपको कैसा महसूस होगा| ऐसा ही कुछ हुआ अंर्जेटीना के निवासियो के साथ|

अंर्जेटीना के निवासियो ने एक बहुत बढ़ा पत्थर देखा उसे वो लोग पत्थर ही समझ रहे थे, कुछ लोगो ने उसकी तस्वीर भी खीची, जब एक कॉलेज के प्रोफेसर ने यह तस्वीरे देखी, वो वह चौक गए थे | लेकिन जब प्रोफेसर ने उन लोगो से पूछा यह तस्वीर कहा से ली, तब सब चौक गए थे|

दरअसल वो बड़ा पत्थर कुछ और नही बल्कि किसी विशालकाय जानवर का अण्डा था जब कुछ दिनो सब वहां पर जाकर देखते है तो वहां सिर्फ सेल रह जाता जबकि अन्दर का जीव कही चला जाता है, प्रोफेसर और सबको बहुत खेद होता है कि वो जीव को नही देख पाते है, जबकि वह उसकी आंखो के सामने रोज ही रहता था|