Home छत्तीसगढ़ सिरफिरे आशिक ने शादी से इनकार करने पर की प्रेमिका की निर्मम...

सिरफिरे आशिक ने शादी से इनकार करने पर की प्रेमिका की निर्मम हत्या, फिर..

0

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले में युवती की हत्या (Murder) के बाद आत्महत्या का प्रयास का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां शादी करने का भूत एक सिरफिरे आशिक को ऐसा चढ़ा कि युवती द्वारा शादी के लिए मना करने पर उसकी चाकू से रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी मारने का प्रयास किया. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

घटना दुर्ग (Durg) जिले के उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बजरंगपारा की है. पकड़े जाने के भय से प्रेमी ने खुद के गले में चाकू मारकर घायल कर लिया. अभी युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसका इलाज रायपुर (Raipu) के मेकाहारा अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक रुपेश चक्रधारी अपनी कथित प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था. इसी दौरान युवती के भाइयों ने आरोपी युवक को घर में देख लिया. पकड़े जाने के भय से आरोपी ने युवती के गले में चाकू अड़ाकर उसे कमरे में बंधक बना लिया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.

शादी का बना रहा था दबाव
पुलिस (Police) से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक युवती पर शादी का दबाव बना रहा था. जानकारी मिलने पर पुलिस युवती के घर पहुंची जहां, दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने पर दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा हुआ. काफी गंभीर अवस्था में युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज रायपुर स्थित मेकाहारा में किया जा रहा है.


दुर्ग ग्रामीण के एएसपी लखन पटले ने बताया कि शुरुआती जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक युवक और मृतका एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन सामाजिक भय के कारण परिवार इनकी शादी नहीं करवा रहे थे और यही वजह रही कि आज एक की मौत हो चुकी है. युवक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. पुलिस ने अपराध (Crime) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.