Home समाचार ‘त्रिशूल से वध कर दूंगी’, राखी सांवत ने दीपक कलाल को दी...

‘त्रिशूल से वध कर दूंगी’, राखी सांवत ने दीपक कलाल को दी धमकी

0

शादी के बाद भी राखी सावंत को कंट्रोवर्सी और विवादों से छुट्टी नहीं मिली है. फिलहाल दीपक कलाल के साथ एक नया ड्रामा शुरू हो चुका है. पहले दीपक ने चार करोड़ रुपए वापस मांगते हुए राखी को धमकी दी थी. इसके बाद उन्होंने पति पर भद्दे कमेंट किए. इस बात से राखी काफी भड़क गईं.

दीपक ने वीडियो शेयर किया. इसमें वो कहते हैं, मुझे पता चला है रितेश हि&$#&@! है. मुझे कुछ नहीं है तेरी जिंदगी है, लेकिन तेरे जो बड़े बड़े सपने हैं बच्चे करने के, 12 बच्चों की क्रिकेट टीम बनाने का सपना रितेश के साथ पूरा नहीं होगा. तू रितेश को छोड़ दे.

दीपक का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए राखी ने अपने फैन्स से अपील की कि वह दीपक को खूब गालियां दें. इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो शेयर की. इस वीडियो में राखी खुद दीपक को गाली देती दिख रही हैं.

वीडियो में आप देखेंगे कि राखी दीपक को लताड़ लगा रही हैं. राखी ने कहा, मैं एक पतिव्रता हूं. तुम किसी भी पाताल में चले जाओ मैं तुम्हें ढूंढ लूंगी दीपक कलाल. तूने मेरा काली, दुर्गा का रूप नहीं देगा. मैं दुर्गा बनकर त्रिशूल से तेरा वध करूंगी. अब तू देखना, मैं तेरा बैंड बजाउंगी.

बता दें कि साल 2018 में राखी सावंत ने दीपक कलाल से शादी करने की अनाउंसमेंट की थी. हालांकि बाद में उन्होंने खुद ही इसे एक पब्लिसिटी स्टंट बताया था.