Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे

0

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 15 अगस्त को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सबेरे 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे और प्रदेश जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पदक अलंकरण, पुरस्कार वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करेंगे। समारोह में स्कूलों बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया जाएगा। समारोह का मुख्य आकर्षण नारायणपुर जिले के पोटाकेबिन के बच्चों द्वारा मलखम्ब और जंगल वॉर फेयर कॉलेज कांकेर द्वारा हॉर्स शो का प्रदर्शन किया जाएगा।