Home छत्तीसगढ़ लखमा : मुख्यमंत्री ने जनघोषणा के अनुरूप किसानों का ऋण माफ किया..

लखमा : मुख्यमंत्री ने जनघोषणा के अनुरूप किसानों का ऋण माफ किया..

0

धमतरी, 15 अगस्त (ह‍ि.स.) । छत्तीसगढ़ के वाणिज्यिक कर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सात माह में ही किसानों के लिए अनेक कार्य किए। जनघोषणा पत्र में किए गए वायदे के अनुरूप कर्ज में डूबे प्रदेश भर के किसानों के अल्पकालीन ऋण माफ किए गए। इतना नहीं, 2500 रुपये में मेहनतकश किसानों के धान के एक-एक दाने को खरीदकर खून-पसीने की कमाई का मोल चुकाया जाएगा।

स्थानीय पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में लखमा ने उपस्थित जनसमुदाय को स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ की बधाई दी। उन्होंने कहा कि नरवा, गरवा घुरवा, बाड़ी योजना लाकर प्रदेश की मौजूदा सरकार ने नई क्रांति पैदा कर दी है। नदी-नाले आदि के वर्षा जल को संचित करने, गोठान तैयार कर मवेशियों का ठौर सुनिश्चित करने, जैविक खाद को बढ़ावा देकर किसानों को श्रेष्ठ तरीके से खेती किसानी करने पर शासन जोर दे रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ऐसी ही अनेक सौगातों का लाभ हर वर्ग को मिलेगा।