Home स्वास्थ त्वचा की बीमारियों से है परेशान तो भूल कर भी हाथ ना...

त्वचा की बीमारियों से है परेशान तो भूल कर भी हाथ ना लगाएँ इस तरह के आहारों को

0

 स्किन की बीमारियाँ आज के समय में व्लोगोन बको हो रही हयाई । इसका असली कारण यह है की जिस तरह का माहौल , साफ सफाई और प्रदूषण को लेकर परेशानियाँ हो रही है साथ्ब ही जिस तरह का हम केकल्स का उपयोग कर रहे हैं यह सब इसी का कारण बन रहे हैं

ऐसे में कई लोग ऐसे हैं जिनको इस बात की जानकारी नही है की उनको किस तरह का भोजन इस समय जब आपको यह बीमारियों का सिलसिला चल रहा है तब करना चाहिए आइये आज हम आपको बताते हैं की किन अहारोंब को भूल कर बी इस समय में हाथ भी नहीं लफगाना चाहिए ।

तीखी मिर्च , काली मिर्च और अन्य तरह के तीखे मसालों का बार बार सेवन आपकी तकलीफ बढ़ा
सकता है। अक्सर त्वचा की समस्याओं की जड़ लिवर में मानी जाती है। लिवर के सही तरीके से काम न कर पाने के कारण भी त्वचा रोग मरीज़ को परेशान करते हैं। ऐसे में अत्यधिक मिर्च मसालों के सेवन से समस्या बढ़ सकती है।

त्वचा संबंधी बीमारियों में बहुत अधिक तला हुआ भोजन वर्जित है। ऐसी सभी खाद्य सामग्री जिनमें तेल का अधिक उपयोग हो नहीं खाना चाहिए। इसके साथ ही नमक का उपयोग कम कर देना चाहिए। समोसा, कचोरी, पकौडे और अन्य चीज़ें जिनमें तेल का उपयोग अधिक हो आपकी मुश्किल बढ़ा सकते हैं।

डेयरी को सूजन बढ़ाने या फूलने वाले खाद्यपदार्थों में माना जाता है। इस गुण के कारण डेयरी पदार्थों के सेवन से मुंहासों और एक्ज़िमा के बढ़ने का खतरा माना गया है। डेयरी के समस्या में इजाफे के पीछे एक और संभावित कारण यह है कि दुनिया में लगभग 75 प्रतिशत लोग दूध में उपस्थित लैक्टोस को पचा नहीं पाते।