Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : जानिए रायपुर से 80 किमी दूर, क्यों लगी है पर्यटकों...

छत्तीसगढ़ : जानिए रायपुर से 80 किमी दूर, क्यों लगी है पर्यटकों की भीड़…

0

:

भागदौड़ भरी इस जिंदगी में शांति और सुकुन की चाहत भला किसे नही है. हर कोई इसे पाने के लिए ना जाने कितने जतन करता है. शांति और सुकुन पाने का सबसे बढिया तरीका है. पर्यटन स्थल, इसलिए गरियाबंद का एक पर्यटक स्थल इन दिनों पर्यटकों की भीड से गुलजार है.

हरीभरी वादियां और कल कल करते बहते झरने आकर्षण का केन्द्र

राजधानी रायपुर से महज 80 किमी दूर जतमई पर्यटक स्थल पर्यटकों को अपनी ओर खीच रहा है. गरियाबंद जिले के इस मनमोहक पर्यटक स्थल पर इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड उमड रही है. यहां की हरीभरी वादियां और कल कल करते बहते झरने पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाते है. राजधानी रायपुर के पर्यटक हो या फिर देश के दुसरे हिस्से से आने वाले पर्यटक हो जो एक बार यहां आ जाये वो यहां की तारिफ करता नही थकता. यही कारण है कि अब देश भर से पर्यटक यहां आने लगे हैं.

वैसे तो ये स्थान माता जतमई का शक्तिधाम है और माता के दर्शन करने यहां सालभर श्रद्धालू आते रहते है, मगर बारिश के दिनों में यहां बहने वाला झरना यहां के वातावरण में चार चांद लगा देता है. यही कारण है कि बारिश के महीनों में यहां पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है.

जतमई में जिस स्तर से श्रद्धालूओं और पर्यटकों की संख्या साल दर साल बढ़ोत्री हो रही है, उस हिसाब से यहां प्रशासन की सक्रियता कही नजर नही आ रही है. पर्यटकों को भी कहना है कि प्रशासन को पर्यटकों की संख्या को देखते हुए यहां पर्याप्त सुरक्षा और अन्य सुविधाओं का प्रबंध करना चाहिए.