Home व्यापार Hyundai ने लॉन्च की अपनी शानदार कार Grand i10 Nios, जानिए कीमत...

Hyundai ने लॉन्च की अपनी शानदार कार Grand i10 Nios, जानिए कीमत और फीचर्स

0

अपनी लक्ज़री और आलीशान कारों के लिए पहचानी जाने वाली कार निर्माता कंपनी ह्यूंडई मोटर्स एक बार फिर अपनी कार से भारतीय बजार में धूम मचाने के लिए तैयार है. दरअसल कंपनी हाल ही में अपनी i10 यानी Grand i10 Nios कार को बजार में उतारा है. तो चलिए जानते हैं इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में कुछ खास बातें-

Hyundai ने हाल ही में अपनी नई कार i10 यानी Grandi i10 Nios को भारतीय कार बजार में लॉन्च की है. इस कार के फीचर्स और कीमत को लेकर अभी तक कई तरह की ख़बरें मीडिया में चुकी है. जिन्हें देखते हुए यह कहा जा रहा है कि यह कार भारतीय बाजार में लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर सकती है. बताया जा रहा है कि यह कार BS6 इंजन के साथ बाजार में पेश की गई है.

जानकारी के अनुसार यह कार डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में आ रही है. कार 1.2 लीटर Kappa इंजन के साथ लॉन्च की गई है. जबकि 1.2 लीटर का CRDi डीजल इंजन मिल रहा है. सुनने में यह भी आ रहा है कि इस कार के दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) से लैस हैं. 10 वेरिएंट्स के साथ कंपनी इस कार को बाजार में उतार रही है. 10 वेरिएंट्स में से 7 वेरिएंट्स पेट्रोल वर्जन में और 3 वेरिएंट्स डीजल वर्जन में लॉन्च हुए हैं.

Hyundai का मानना है कि कंपनी की ज्यादातर कार की डिमांड डीजल से ज्यादा पेट्रोल की रहेगी. यही वजह है कि कंपनी ने अपने पेट्रोल वेरिएंट के विभिन्न वेरिएंट्स को लॉन्च करने का फैसला लिया था.

वहीं हम बात करें इस कार की कीमत की तो इस कार की कीमत 5 लाख रुपए से शुरू हो रही है. जबकि टॉप-एंड डीजल मॉडल की कीमत 7 लाख रुपए के आसपास है. रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है. जी हां! अगर आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस कार की बुकिंग कर सकते हैं.