Home छत्तीसगढ़ कंसोल इंडिया और क्यूब इंडिया के ऑफिस में एसीबी का छापा..

कंसोल इंडिया और क्यूब इंडिया के ऑफिस में एसीबी का छापा..

0

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बहुचर्चित पीआर एजेंसी कंसोल इंडिया (Console India) और क्यूब इंडिया के ऑफिस में एसीबी (ACB) और ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने छापा मारा है. राजधानी रायपुर स्थिति अंबुजा मॉल में संचालित कंसोल इंडिया और क्यूब इंडिया के ऑफिस में शुक्रवार को एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम पहुंची और जांच कर रही है. दोनों ही एजेंसियों के खिलाफ एसीबी और ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी. इसके बाद जांच के लिए छापामार कार्रवाई की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में एसीबी और ईओडब्ल्यू के अफसर और कर्मचारी पहुंचे हैं. दोनों ही दफ्तरों में जांच जारी है. बताया जा रहा है कि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में प्रचार प्रसार का बड़ा जिम्मा इस एजेंसी के पास था.

मिली जानकारी के मुताबिक पिछली सरकार में संवाद से जारी हुए टेंडर मामले में कंसोल इंडिया ग्रुप से जुड़े लोगो से पूछताछ की जा रही है. एसीबी और ईओडब्लयू के अधिकारी वहां पूछताछ कर रहे हैं. दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है. आज दोपहर करीब 12 बजे संयुक्त टीम ने कंसोल इंडिया और क्यूब इंडिया के दफ्तर में दबिश दी. कंसोल दफ्तर के बाहर पुलिस की टीम भी मौजूद है. दफ्तर के अंदर किसी को भी जाने से रोका जा रहा है.