Home धर्म - ज्योतिष हस्तशास्त्र: किसी भी तरह के प्रलोभन में नहीं फंसते है ऐसे व्यक्ति

हस्तशास्त्र: किसी भी तरह के प्रलोभन में नहीं फंसते है ऐसे व्यक्ति

0

हस्तशास्त्र और हस्तरेखा का हर व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता हैं वही हस्तरेखा और हस्तज्योतिष शास्त्र से व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई सारी बातें जानी जा सकती हैं वही हस्तरेखा में ह्रदय रेखा को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं ह्रदय रेखा का प्रकार भी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ कहता हैं

वही हस्तरेखा ज्योतिष के मुताबिक जिस मनुष्य की हथेली पर स्थित ह्रदय रेखा एकदम सीधी होती हैं वह मनुष्य भावुकता से हमेशा ही दूर रहता हैं वही ऐसे व्यक्ति में भावनाओं की जाग्रति करने के लिए मानसिक रूप से प्रेरित करने की जरूरत पड़ती हैं वही इस तरह के मनुष्य सामाजिक तुनकमिजाजी के शिकार भी होते हैं वही इस तरह के लोग स्त्री या पुरुष कामुकता के प्रलोभनों में भी नहीं फंसते हैं।वही ऐसे लोग जिनसे प्रेम करते हैं अथवा विवाह बंधन में बंधने के इच्छुक हैं, उनके बौद्धिक, सामाजिक और आर्थिक स्तर अथवा गुणों को अपेक्षाकृत अधिक महत्व देते हैं।

वही जिस मनुष्य की हथेली पर स्थित ह्रदय रेखा से जो शाखाएं निकलती हैं वे अगर नीचे की ओर झुकी हुई होती हैं तो संबंधित मनुष्य में निराशा और कुण्ठाग्रस्त होने की सूचना देती हें वही अगर ह्रदय रेखा से निकलने वाली शाखाएं ऊपर की ओर जा रही हो तो संबंधित मनुष्य पर मित्रों के सही और अच्छा प्रभाव प्राप्त होने की सूचक होती हैं।

अगर किसी जातक के दाहिने हाथ में विदेश यात्रा रेखाएं हो और बायें हाथ में रेखाएं न हो अथवा रेखा के प्रारंभ में कोई क्रास या द्वीप हो तो विदेश यात्रा में कोई न कोई बाधा उत्पन्न हो जाएगी। अथवा जातक स्वंय ही उत्साहहीन होकर विदेश यात्रा को रद्द कर देगा।