Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: बंधक बनाकर मूकबधिर युवती से गैंगरेप, 5 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: बंधक बनाकर मूकबधिर युवती से गैंगरेप, 5 गिरफ्तार

0

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला के मरवाही क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। एक मूकबधिर युवती को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की शिकायत और निशानदेही पर पुलिस ने मरवाही थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव में रहने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार 25 अगस्त को पीड़िता जब मरवाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले साप्ताहिक बाजार से अपने गांव वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में दो युवकों ने उसे मोटरसाइकिल पर जबरन बिठा लिया और जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया।

उसके बाद तीन और युवकों ने पीछा कर युवती के साथ दुष्कर्म किया। फिर उसे मरा समझकर सड़क किनारे फेंककर सभी मौके से फरार हो गए। सुबह जब आस-पास के लोगों ने युवती को देखा तो 112 की मदद से उसे पहले मरवाही थाने ले जाया गया। पुलिस ने पीड़ित युवती को गौरेला के सेनेटोरियम स्थित एमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला डॉक्टर ने जाँच और प्रारंभिक उपचार के बाद पीड़िता को घर भेज दिया।

इसके बाद पीड़िता की शिकायत और निशानदेही पर पुलिस ने मरवाही थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव में रहने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में चार छत्तीसगढ़ के मरवाही थाना क्षेत्र राजाडीह गांव के रहने वाले सूरज लहरे, राजा डोले कजुर, कृष्ण कुमार, संजीव कुजूर है जबकि एक आरोपित गौरी शंकर मध्यप्रदेश के कोतमा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल, पुलिस सभी आरोपितों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।