Home छत्तीसगढ़ रायपुर और बेमेतरा तो दिन में बिलासपुर के पेट्रोल पंप में लूट…

रायपुर और बेमेतरा तो दिन में बिलासपुर के पेट्रोल पंप में लूट…

0

राजधानी के धरसींवा इलाके के चरौदा के गुरु फ्यूल्स (पेट्रोल पंप) में बुधवार की रात बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने धावा बोलकर कट्टे की नोक पर पंप के गल्ले व कर्मचारियों से 40 हजार रुपये लूटे, फिर दूसरे दिन गुरुवार की रात बेमेतरा जिले के बेरला तिगड्डा चौक पर अंबिका पेट्रोल पंप में एक कर्मचारी को गोली मारकर लूटपाट की कोशिश की। शुक्रवार को दिनदहाड़े बिलासपुर हिर्री क्षेत्र के ग्राम अमसेना चौक के पास सौरभ पेट्रोप पंप में इन बदमाशों ने एक लाख रुपये से भरा बैग लूटा और भाग निकले। तीनों घटना स्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस का दावा है कि तीनों वारदातों को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है। यह गिरोह रायपुर के आउटर इलाके का हो सकता है। लिहाजा पुलिस पुराने बदमाशों के अलावा हाल में बिहार से यहां आकर फैक्टरियों में काम करने वाले लोगों पर फोकस कर जांच कर रही है।

आधी रात पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास, कर्मचारी को मारी गोली

बेमेतरा जिले के बेरला तिगड्डा चौक के पास नेशनल हाइवे स्थित अंबिका पेट्रोल पंप पर गुरुवार की रात लूट की वारदात को अंजाम देने बाइक से पहुंचे तीन नकाबपोश वहां के कर्मचारियों की तत्परता से सफल नहीं हो पाए। नकाबपोश पंप के केबिन का कांच तोड़कर अंदर घुसना चाह रहे थे, लेकिन कर्मचारी उनसे भिड़ गए। इसी दौरान लुटेरों ने पिस्तौल से तीन गोलियां चलाईं, जिससे एक कर्मचारी घायल हो गया। कर्मचारियों ने एक लुटेरे को पकड़ भी लिया था, लेकिन वह भी अंततः भाग निकला। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में उनके फुटेज खंगाल रही है।

घटना स्थल कलेक्टोरेट से महज एक किलोमीटर दूर है। गुरुवार की रात करीब साढ़े 12 बजे पेट्रोल पंप पर कर्मचारी ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से तीन नकाबपोश पहुंचे और पिस्तौल की नोक पर केबिन में घुसना चाहा। उन्होंने केबिन का कांच तोड़ दिया। इस पर कर्मचारी उनसे उलझ गए। इसी दौरान एक नकाबपोश ने पिस्तौल से तीन फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली कर्मचारी ललित रजक के सीने में धंस गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद हड़कंप मच गया। मामला बिगड़ते देख नकाबपोश बिना लूटे फरार हो गए। घटना के ठीक पहले पेट्रोल पंप के मालिक अखिलेश शर्मा पंप से घर पहुंचे थे। कर्मचारियों ने ही 108 एंबुलेंस को बुलाया, साथ ही पुलिस को जानकारी दी। गंभीर रूप से घायल ललित को रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने जिले के चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है।

पेट्रोल पंप मैनेजर पर हमला कर एिक लाख लूटा

बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र के पेट्रोल पंप मैनेजर पर हमला कर बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने एक लाख रुपये से भरा बैग लूटकर भाग निकले। दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस लुटेरों की पतासाजी कर रही है।

पुलिस के मुताबिक हिर्री क्षेत्र के ग्राम अमसेना चौक के पास सौरभ पेट्रोप पंप है। बोड़सरा निवासी मैनेजर सुरेंद्र कौशिक (45) शुक्रवार की सुबह करीब 11.40 बजे पेट्रोल पंप की बिक्री रकम करीब एक लाख रुपये को बैग में लेकर जमा करने के लिए चकरभाठा स्थित एसबीआइ जाने बाइक से निकला था। अमसेना चौक से आगे छतौना-चकरभाठा मार्ग में पहुंचा, तभी पीछे से बाइक सवार तीन युवक आए। ओवरटेक कर एक लुटेरे ने सुरेंद्र पर डंडे से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के बाद वह चलती बाइक से गिर गया। इतने में बाइक सवार युवक उनका बैग लूटकर अमसेना चौक की ओर भाग निकले। जब तक सुरेंद्र उठकर संभलता इससे पहले ही बाइक सवार युवक चंपत हो चुके थे। तीनों लुटेरे मुंह में गमछा लपेटे हुए थे।

काम नहीं आई नाकेबंदी

लूट की वारदात की खबर मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने नाकाबंदी करने कंट्रोल रूम में सूचना दी लेकिन, जब तक पुलिस ने नाकेबंदी शुरू की, तब तक लुटेरे भाग गए थे। लिहाजा, वाहनों की जांच के दौरान उनका कोई सुराग नहीं मिला।

पीछा कर दिया घटना को अंजाम

जिस तरीके से नकाबपोश हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया है इससे आशंका जताई जा रही है कि लुटेरों ने पेट्रोप पंप के पास से ही मैनेजर का पीछा किया होगा। लिहाजा, पुलिस सौरभ पेट्रोल पंप के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उम्मीद है कि फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान की जा सकती है।