Home छत्तीसगढ़ रायपुर के उरला में इस्पात फैक्ट्री के पैनल में धमाका, तीन मजदूर...

रायपुर के उरला में इस्पात फैक्ट्री के पैनल में धमाका, तीन मजदूर झुलसे…

0

उरला में बनकेश्वर इस्पात फैक्ट्री में रविवार सुबह पैनल में धमाका हो गया, घटना में पास खड़े तीन मजदूर झुलस गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। तीनों मजदूर चेहरे और शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह झुलस गए हैं। सूचना मिलने के बाद उरला पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटना के बाद फैक्ट्री के बाकी मजदूरों में रोष का माहौल है। पैनल में धमाके के बाद मजदूर घबराकर चिल्लाने लगे थे। फैक्ट्री में हादसे का यह पहला मामला नहीं है, यहां कई फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता, जिससे मजदूरों की जान दाव पर आ जाती है।