Home खाना-खजाना मिनटों में बनाये कोकोनट के टोस्ट

मिनटों में बनाये कोकोनट के टोस्ट

0

सामग्री : 8-10 बड़े स्लाइस या टोस्ट, 1/2 प्याला मिल्कमेड, 1/2 प्याला नारियल का बूरा। 

विधि :सर्वप्रथम एक ब्रेड स्लाइस के 2 टुकड़े या टोस्ट लें। इन टुकड़ों को मिल्क मेड में लपेटें और चारों तरफ नारियल के बूरा बुरका दें। अब चिकनाई लगी बेकिंग ट्रे में इन्हें रखें और 10 मिनट तक बैक करें। कोकोनट के लजीज एवं करारे मीठे टोस्ट तैयार हैं।