Home देश पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार छठे दिन राहत, जानिए आज का भाव

पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार छठे दिन राहत, जानिए आज का भाव

0

इंटरनेशल मार्केट में क्रूड ऑयल के भाव में चल रही नरमी से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव में पिछले छह दिन से कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में छह दिन से पेट्रोल के रेट और डीजल में चार दिन से कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. दिल्ली में बुधवार सुबह पेट्रोल पुराने स्तर 72.01 रुपये और डीजल 65.25 रुपये के स्तर पर पर ही बना रहा. इससे पहले 29 अगस्त को पेट्रोल में 6 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई थी.

मेट्रो सिटी में पेट्रोल-डीजल के रेट 
बुधवार सुबह कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के रेट क्रमश: 74.71 रुपये, 77.67 रुपये और 74.81 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर कायम रहे. इसी तरह कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 67.63 रुपये, 68.41 रुपये और 68.95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

जानकारों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के रेट में और भी गिरावट आ सकती है. इंटरनेशनल लेवल पर WTI क्रूड 54.17 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 58.47 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है.