Home व्यापार त्योहारी सीजन पर मारुति ने निकाला धमाकेदार ऑफर, इन गाड़ियों पर मिल...

त्योहारी सीजन पर मारुति ने निकाला धमाकेदार ऑफर, इन गाड़ियों पर मिल रहा एक लाख तक का डिस्काउंट

0

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक मारुति सुजुकी अपनी घटती बिक्री को देखते हुए अपने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए इस त्याोहारी सीजन पर ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफ़र लेकर आई है। मारुति प्री नवरात्रि डिस्काउंट स्कीम्स, एक्सचेंज बोनस समेत कई ऑफर्स लेकर आई है। इस ऑफ़र के तहत किन गाड़ियों में कितना डिस्काउंट क्या ऑफर मिल रहा है ये सब इस प्रकार है।

Alto 800, Alto K10 और Celerio

मारुति Alto 800 और मारुति Alto K10 पर 65,000 तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं। ये छूट ऑल्टो के पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मॉडल्स पर मिल रही है। इसमें आपको 40 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और सरकारी कर्मचारियों को 5 हजार रुपए के एडिशनल बेनेफिट्स मिल रहे हैं।

Eeco

मारुति की Eeco 5-सीटर पर 40 हजार और 7-सीटर पर 50 हजार रुपए की छूट मिल रही है। 5-सीटर और 7-सीटर पर क्रमश: 15 हजार और 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 20 हजार एक्सचेंज बोनस और सरकारी कर्मचारियों को 5 हजार रुपए के एडिशनल डिस्काउंट मिल रहे हैं।

WagonR BS6

न्यू जनरेशन WagonR पर 25 हजार रुपए तक के फायदे मिल रहे हैं। इस कार पर आपको 20 हजार रुपए के एक्सचेंज बोनस के साथ 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Viatara Brezza

मारुति अपनी कॉम्पैक्ट SUV ब्रैजा के सभी वेरिएंट्स पर डिस्काउंट्स के साथ एक लाख रुपए तक बेनेफिट्स दे रही है। ब्रैजा पर 50 हजार रुपए के कैश डिस्काउंट के साथ 5 साल की वॉरंटी मिल रही है साथ ही इस कार पर आपको 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Swift और Dzire

कंपनी स्विफ्ट और डिजायर के अलग-अलग वेरिएंट्स पर कई तरह की छूट दे रही है। स्विफ्ट के पेट्रोल वेरिएंट पर आपको 25,000 कैश के साथ 20,000 एक्सचेंज बोनस और 5,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे ही डिजायर पेट्रोल पर 30,000 कैश के साथ 20,000 एक्सचेंज बोनस और 5,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। डीजल वेरिएंट्स की तो इसमें स्विफ्ट डीजल पर 30,000 कैश 5 साल की वॉरंटी 20,000 एक्सचेंज बोनस और 10,000 तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं डिजायर डीजल पर 35,000, कैश 5 साल की वॉरंटी 20,000 एक्सचेंज बोनस 10,000 तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।