Home व्यापार GoAir ने की 2020 के स्‍वागत की शानदार तैयारी, 1420 रुपए में...

GoAir ने की 2020 के स्‍वागत की शानदार तैयारी, 1420 रुपए में दें रही हवाई सफर करने का मौका

0

किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर ने 2020 के नए दशक में धूमधाम के साथ प्रवेश करने के लिए एक शानदार ऑफर की पेशकश की है। इस ऑफर के तहत 3 से 8 सितंबर, 2019 तक टिकटों की एक खास सेल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किराए की शुरुआत 1420 रुपए से होगी।

इस अवधि के दौरान बुक किए जाने वाले टिकटों पर 14 जनवरी 2020 से 31 जुलाई 2020 तक 24 शहरों में फैले हुए गोएयर के समूचे नेटवर्क में आपके पसंदीदा स्थलों तक हवाई यात्रा की जा सकेगी। 2020 की यह पहल ग्राहकों को शीघ्र बुकिंग करने का जरूरी संदेश देने के साथ हवाई यात्रा सस्ती बनाने के लिए गोएयर के प्रयासों का ऐलान है।

गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा कि हम भारतीय लोग अपने वैश्विक समकक्षों की तर्ज पर चलने लगे हैं, जैसे कि छुट्टियों पर जाने की योजनाएं 120 से 180 दिन पहले बनाने लगे हैं। यह देखकर खुशी होती है कि अग्रिम योजना बनाने के लाभों को अच्छी तरह से समझा जा रहा है और ग्राहक लंबी अवधि के निर्णय लेने के लिए तैयार हैं।

इस सेल में दिल्‍ली से लखनऊ का टिकट 1420 रुपए में, दिल्‍ली से नागपुर 1520 रुपए, दिल्‍ली से अहमदाबाद 1920 रुपए, दिल्‍ली से मुंबई 2120 रुपए, दिल्‍ली से रांची 2200 रुपए, दिल्‍ली से पटना 2220 रुपए, दिल्‍ली से जम्‍मू 2320 रुपए, दिल्‍ली से कोलकाता 2420 रुपए और दिल्‍ली से हैदराबाद 2520 रुपए में जा सकते हैं।

गोएयर 24 घरेलू गंतव्यों के लिए उड़ानें संचालित करती है, जिनमें अहमदाबाद, बागडोगरा, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, कन्नूर, लेह, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पोर्ट ब्लेयर, पुणे, रांची और श्रीनगर शामिल हैं। इसकी 300 से ज्यादा दैनिक उड़ानें संचालित होती हैं।