Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : पूर्व CM अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में...

छत्तीसगढ़ : पूर्व CM अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में भर्ती

0

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली के गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जोगी को सांस लेने में तकलीफ होने की बात बताई जा रही है।

जोगी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हैं, जिस वक्त उनकी तबीयत ख़राब हुई, वे छत्तीसगढ़ भवन में थे। अजीत जोगी दिल्ली प्रवास के दौरान ही छत्तीसगढ़ भवन में रुके हुए हैं। उनके साथ में रेणु जोगी भी हैं।

अजीत जोगी की तबियत बिगड़ने की खबर ऐसे वक्त में आई है, जब गुरुवार की रात उनके खिलाफ गौरेला थाना में एफआईआर हुई है। भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने जोगी के खिलाफ जाति प्रमाण-पत्र मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।