Home छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल में गर्ल्स कॉलेज की टीम आठवीं बार चैम्पियन

बास्केटबॉल में गर्ल्स कॉलेज की टीम आठवीं बार चैम्पियन

0

शासकीय डॉ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की टीम ने सेक्टर स्तरीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में लगातार आठवीं बार चैम्पियन का खिताब जीता है।

रूंगटा साइंस एंड टेक्नालॉजी महाविद्यालय कोहका द्वारा सेक्टर स्तरीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली गई, जिसमें कन्या महाविद्यालय दुर्ग ने महिला महाविद्यालय सेक्टर-9 को 35-04 से परास्त किया। रूंगटा महाविद्यालय को 4-44 से, सेंट थॉमस महाविद्यालय को 02-35 से परास्त कर लीग के सभी मैचों पर अपना कब्जा जमाया। कन्या महाविद्यालय की क्रीड़ाधिकारी डॉ. ऋतु दुबे ने बताया कि कन्या महाविद्यालय की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम पर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा। किसी भी दूसरी टीम को संभलने का मौका ही नहीं दिया। इस तरह चैम्पियन का खिताब अपने पास ही रखा। विजेता टीम में कप्तान काजल सिंह, ज्योति, श्वेता सिंह, वेनिला बेन्सन, पी. करूणा, अंकु आम्बिलकर, टी. दिव्या, के. राजलक्ष्मी शामिल रहीं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चंद्र तिवारी ने खिलाड़ियों को शाबाशी दी।