Home छत्तीसगढ़ तीन दिन लगेगा बीएसपी शिविर, बकायादार करें भुगतान

तीन दिन लगेगा बीएसपी शिविर, बकायादार करें भुगतान

0

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग द्वारा समस्त बकायादारों के बिलों के भुगतान के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बकायादार इस शिविर का लाभ उठाकर अपने सभी बिलों का भुगतान एटीएम कार्ड एवं चेक के माध्यम से कर सकते हैं। यह शिविर भुगतानकर्ता, बकायादारों की सुविधा के लिए 20 से 22 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 9.30 से दोपहर एक बजे एवं दोपहर दो से शाम चार बजे तक खुर्सीपार बालमंदिर स्कूल जोन-2 में लगाया जाएगा। गैर बीएसपी कर्मचारियों को यहां बकाया भुगतान का मौका है। राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करने के लिए बीएसपी शिविर लगाने जा रहा है।