Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : लोगों से वसूला जा रहा सब्जियों का अलग-अलग दाम, भाव...

छत्तीसगढ़ : लोगों से वसूला जा रहा सब्जियों का अलग-अलग दाम, भाव छू रहे आसमान

0

शहर में इन दिनों सब्जी भाजी के दाम बेलगाम हो चले हैं। विक्रेता मनमुताबिक दाम पर सब्जी बेच रहे हैं। महंगाई के इस दौर में शहर का सब्जी बाजार अलग हिसाब से चल रहा है। कहीं रेट ज्यादा है तो कहीं कम। इससे आम लोगों के किचन का बजट बिगड़ रहा है। विक्रेता बस्ती के हिसाब से सब्जी के दाम तय कर रहे हैं।

विभिन्न इलाकों का मिजाल अलग-अलग है। अमापारा स्थित बाजार में टमाटर 25 रुपये किलो तो टिकरापारा सब्जी बाजार में 20 रुपये किलो। 5 से लेकर 20 रुपये अधिक तक इसकी बिक्री शहर में हो रही है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में अन्य सब्जियों के दाम का भी यही हाल है।

पॉश कॉलोनी में महंगे

शहर की पॉस कॉलोनी में सब्जी-भाजी की कीमत सबसे ज्यादा देखने को मिली। सबसे ज्यादा महंगे दामों पर चलित ठेले वाले सब्जी बेच रहे हैं। उन्हें मालूम होता है कि यहां मोलभाव करने वाले लोग कम होते हैं। इसलिए वे 15 से 20 रुपये अधिक दाम पर सब्जी बेच रहे हैं। इन स्थानों में समता कॉलोनी, कोटा कॉलोनी, टैगोर नगर, शंकर नगर आदि शामिल हैं।

बाजारों में अलग-अलग कीमत

शहर के बाजारों में भी सब्जियों की कीमत अलग-अलग देखी जा सकती है। संतोषी नगर बाजार में सब्जी विक्रेता 5 रुपये अधिक में सब्जियां बेच रहे हैं तो कहीं पर 10 रुपये अधिक में। टिकरापारा बाजार की बात करें तो यहां कुछ सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली। शास्त्री बाजार में सबसे सस्ती सब्जियां बेची जा रही थीं, लेकिन वहां भी क्वालिटी के आधार पर दाम तय किए जा रहे थे।

शहर में इन कीमतों पर हो रही बिक्री

खेक्सी- 60-70

कोचई – 40-50

मुनगा- 40-60

भिंडी- 30-40

करेला- 30-40

तोरई – 30-40

बरबट्टी – 30-40

भटा – 20-30

कुंदरू – 20-30

ढेंस- 40-50

प्याज- 30-40

टमाटर- 20-30

कुम्हड़ा – 20-30

भटा – 40-50

हरी मिर्च- 60-70

शिमला मिर्च- 40