Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : राजनीतिक संरक्षण में जुआं सट्टा ने फिर पकड़ा जोर

छत्तीसगढ़ : राजनीतिक संरक्षण में जुआं सट्टा ने फिर पकड़ा जोर

0

आरोप है कि राजनीतिक संरक्षण में सुपेला, कैंप, खुर्सीपार क्षेत्र में फिर जुआं सट्टा ने जोर पकड़ा लिया है। अवैध शराब तो जगह-जगह बिक ही रही है। अपराध भी काफी बढ़ गए हैं।

बजरंग दल ने आज सीएसपी छावनी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। बजरंग दल के रवि निगम ने बताया कि बीते छह महीने में सुपेला, कैंप क्षेत्र में अवैध कारोबार की बाढ़ आ गई है। शराब तो ठेले खोमचे में बिक रहे हैं। अब जगह-जगह जुआं सट्टा भी शुरू हो गया है। बजरंग दल ने इसके पीछे राजनीतिक संरक्षण का आऱोप लगाया है। बजरंग दल ने कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।