Home छत्तीसगढ़ भिलाई : सर्वश्रेष्ठ पंडाल, झांकी एवं प्रतिमा को आज मिलेगा पुरस्कार

भिलाई : सर्वश्रेष्ठ पंडाल, झांकी एवं प्रतिमा को आज मिलेगा पुरस्कार

0

आस्था रथ सांस्कृतिक मंच द्वारा भिलाई में श्री गणेश विसर्जन महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त समारोह में 12 सितंबर को शाम सात बजे शहर में विराजित भगवान श्रीगणेश की झांकी सेंन्ट्रल एवेन्यु से निकलेंगी। इनके सम्मान में सिविक सेंटर तिराहा मंगल भवन के सामने श्रीगणेश विसर्जन महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा गया है। समारोह को आकर्षक बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ पंडाल, सर्वश्रेष्ठ, प्रतिमा, सर्वश्रेष्ठ पूजा समिति, सर्वश्रेष्ठ झांकी जैसे कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।

आयोजन में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, विधायक देवेंद्र यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल होंगे।

आस्था रथ सांस्कृतिक मंच द्वारा विगत वर्ष से जूनियर वर्ग में भी पुरस्कार रखे जा रहे हैं ताकि छोटी आयोजन समितियों को भी प्रतियोगिता में शामिल किया जा सके । इसके अलावा आयोजन में शामिल होने वाली प्रत्येक समितियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा। आयोजन के अध्यक्ष मिथलेश ठाकुर एवं संयोजक अनुभूति ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष समाज में अपना उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके साथ ही स्व.प्रकाश भाकरे की स्मृति में एक आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को आर्थिक सहायता दी जाएगी । आस्था रथ सांस्कृतिक मंच इस वर्ष एक स्मारिका का प्रकाशन भी कर रही है जिसका विमोचन किया जाएगा।