Home छत्तीसगढ़ देश की गिरती अर्थव्यवस्था के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार : बीडी कुरैशी

देश की गिरती अर्थव्यवस्था के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार : बीडी कुरैशी

0

छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बीडी कुरैशी ने कहा कि लगभग पिछले साढ़े पांच वर्षो के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था की विकास दर सबसे निचले स्तर पर जो कि 5.8 प्रतिशत से पांच प्रतिशत आ गई है। इसे नीति आयोग के प्रमुख राजीव कुमार ने भी माना है कि देश का समूचा आर्थिक सेक्टर उथल-पुथल का शिकार हो चुका है।

कुरैशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को ई-मेल करके एवं पत्र लिखकर कहा है कि पांच ट्रिलियन इकानॉमी का सपना तो दूर गिरती अर्थव्यवस्था को थामने में मोदी सरकार पूरी तरह असफल साबित हो रही है। एयर इंडिया को 7600 करोड़ रुपये की हानि। बीएसएनएल में 54000 नौकरी खतरे में है। वहीं एचएएल कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा। डाक विभाग 15हजार करोड़ के घाटे में, सर्वाधिक लाभ कमाने वाली कम्पनी ओएनजीसी नुकसान में है। वहीं लगभग 36 बडे ऋणी उद्योगपति भाग गए। भारतीय रेल्वे का विक्रय-निजीकरण, सांस्कृति धरोहरों जैसे लाल किले को किराये पर देने की तैयारी, रियल स्टेट सेक्टर के मंदी जीएटी 18 से 28प्रतिशत है। महारत्न का दर्जा प्राप्त सेल जैसे सार्वजनिक उपक्रमों का घाटे में होना एवं वेज रिवीजन रूकना आदि सरकार की विफलताओं की ओर संकेत दे रही हैं। इसके लिए पुरी तरह से मोदी सरकार जिम्मेदार है। कुरैशी ने कहा कि देश का आर्थिक विकास दर बढ़ाने सरकार ईफ्रास्ट्रक्चर में निवेश बढाए, असंगठित क्षेत्र को सस्ता लोन, ग्रामीण क्षेत्र में निवेश, निर्यात को प्रोत्साहन, रियल इस्टेट को प्रोत्साहन एवं इनपुट टैक्स क्रेडिट रिफंड इत्यादि पर जोर दे।