Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : पैरावट में छिपाकर रखा था अवैध शराब, आरोपित गिरफ्तार

राजनांदगांव : पैरावट में छिपाकर रखा था अवैध शराब, आरोपित गिरफ्तार

0

डोंगरगांव के लतमर्रा में अवैध शराब बेचने वाले दानीलाल निर्मलकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी दानी लाल प्लास्टिक बोरी में अवैध शराब को पैरावट में छुपाकर रखा था। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित के घर में दबिश देकर अवैध शराब को जब्त कर लिया। आरोपी के पास से 65 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है।

लंबे समय से मिल रही थी शिकायत

डोंगरगढ़ के लतमर्रा में लंबे समय से अवैध शराब बिकने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश देकर पैरावट में रखे 65 पौवा शराब को जब्त किया। शराब की कीमत 5200 रुपये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 के तहत मामला पंजीबश्र कर जेल भेज दिया है। पुलिस की रेड कार्रवाई के बाद क्षेत्र के कोचियों में हड़कंप मचा हुआ है।