Home मनोरंजन इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को हुई ये गंभीर बीमारी, ट्विटर पर लिखा- सुबह...

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को हुई ये गंभीर बीमारी, ट्विटर पर लिखा- सुबह पैरों में घाव मिलते हैं…

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज का अपने ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन के साथ ब्रेकअप हो गया है और ब्रेकअप के बाद से ही वो खबरों में बनी हुई हैं। ब्रेकअप के बाद इलियायान ने सोशल मीडिया पर भी एंड्रयू नीबोन को अनफॉलो कर दिया है। इन सबके बीच इलियाना डिक्रूज को एक गंभीर बीमारी हो गई है और इस बीमारी का खुलासा उन्होंने खुद ट्विटर पर किया है। दरअसल इलियाना ने ट्वीट कर बताया है कि उन्हें नींद में चलने की बीमारी हो गई है और इसकी वजह से उनके पैरों में घाव हो जाते हैं। इलियाना की इस बीमारी की खबर सुनकर उनके फैंस भी काफी हैरान हैं।’सुबह मेरे पैरों में सूजन या घाव दिखते हैं’

इलियाना डिक्रूज ने ट्वीट करते हुए बताया, ‘मैं ये बात अब पूरी तरह मान चुकी हूं और आश्वस्त हूं कि मैं नींद में चलती हूं। करीब-करीब… शायद… शायद ऐसा ही है… सुबह उठने पर जब रहस्यमय ढंग से मेरे पैरों में सूजन या घाव दिखते हैं तो ये बात समझने का और कोई तरीका मेरे पास नहीं बचता।’ इलियाना डिक्रूज का ये ट्वीट देखकर उनके कुछ फैंस काफी परेशान हो गए और उन्हें तुरंत किसी डॉक्टर से मिलने की सलाह दी। वहीं उनके कुछ फैंस ने उन्हें कमरे में डोर अलार्म और इनडोर कैमरा लगाने की भी सलाह दी।

यूजर ने लिखा, भूत का असर हो सकता है

इलियाना डिक्रूज के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, ‘जब आप सोकर उठती हैं तो खुद को किसी और जगह पाती हैं या उसी जगह, जहां आप सोई थी। अगर आप खुद को किसी और जगह पाती हैं तो यह नींद में चलने की बीमारी है, लेकिन अगर आप उसी जगह होती हैं, तो फिर आप भूत-बाधा की शिकार हैं।’ एक अन्य यूजर ने उनके ट्वीट पर कमेंट किया, ‘आप सोने से पहले अपने तकिए और बिस्तर के कोनों को ठीक से चेक किया कीजिए।’ इसी तरह से कुछ और यूजर्स ने भी उनके ट्वीट पर कमेंट किए हैं।

जल्द आने वाली है इलियाना की ये फिल्म

आपको बता दें कि इलियाना डिक्रूज इन दिनों अनीस बज्मी की फिल्म ‘पागलपंती’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राह्म, अनिल कपूर, कृति खरबंदा और उर्वशी रौतेला भी काम कर रहे हैं। इससे पहले वो हाल ही में तेलुगु फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ और उससे पहले बॉलीवुड फिल्म रेड में नजर आईं थी।

यूजर ने पूछा वर्जिनिटी को लेकर सवाल

इससे पहले हाल ही में इलियाना डिक्रूज उस वक्त सुर्खियों में आईं थी जब सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उनसे वर्जिनिटी को लेकर सवाल पूछ लिया। सवाल के जवाब में इलियाना ने उस यूजर की बोलती बंद कर दी थी। दरअसल इलियाना ने अपने फैंस के लिए ‘कुछ भी पूछो (Ask Me Anything)’ सेशन रखा था। इस दौरान इलियाना से एक सवाल ऐसा पूछा गया जिससे वो नाराज हो गईं और यूजर को करारा जवाब दिया। यूजर ने इलियाना से पूछा, ‘आपने वर्जिनिटी कब खोई थी? सवाल पर इलियाना ने जवाब दिया, ‘तुम्हारी मां क्या कहेंगी।’