Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : दशकों बाद बढ़ा रायफल भत्ता, सिपाही को मिलेगा 200 रुपया

छत्तीसगढ़ : दशकों बाद बढ़ा रायफल भत्ता, सिपाही को मिलेगा 200 रुपया

0

छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों को मिलने वाला रायफल भत्ता बढ़ा दिया गया है। राज्य में जवानों को हर महीने दो सौ और हवलदार को तीन सौ स्र्पये रायफल भत्ता मिलेगा। अभी तक यह राशि क्रमश: पांच और दस स्र्पये है।

इस भत्ते में वर्षों बाद बदलाव हुआ है, लेकिन अब भी यह साफ नहीं है कि यह भत्ता सभी को मिलेगा या पहले की तरह केवल राज्य सशस्त्र बल के जवानों को। पुलिस मुख्यालय के अफसरों ने बताया कि रायफल भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव जुलाई में गृह विभाग को भेजा गया था। इसके आधार पर ही सरकार ने यह आदेश जारी किया है।

यह भत्ता जवानों को रायफल के रखरखाव के लिए दिया जाता है। अफसरों ने यह भी बताया कि अभी राज्य सशस्त्र बल के जवानों को ही रायफल भत्ता मिलता है। विभाग ने अपने स्तर पर इसे बढ़ाकर 20 स्र्पये मासिक कर रखा था।