Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : कोई भी नहीं छूटेगा, सभी नागरिक का बनेगा राशन कार्ड

छत्तीसगढ़ : कोई भी नहीं छूटेगा, सभी नागरिक का बनेगा राशन कार्ड

0

विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन हरदीबाजार में नवीन राशन कार्ड का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण पुरुषोत्तम कंवर उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत प्रतिनिधि रामशरण कंवर, जिला महामंत्री मदन लाल राठौर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरदीबाजार पुष्पेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ नेता बद्री प्रसाद राठौर, जनपद सदस्य कांति मधुकर शामिल हुए।

विधायक कंवर ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस की सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को पहचान पत्र के रूप में सभी का राशन कार्ड बने। जिन्हें राशन मिल रहा है, जिनका कार्ड बना है, उन्हें नया कार्ड बनाकर दिया जाए। इस अवसर पर रमेश अहीर कर्रारोपड अधिकारी, रामकुमार जायसवाल, सरपंच हरदीबाजार युवराज सिंह कंवर, सराईसिंगार शिवकुमारी गोंड, नेवसा रामकुमार कंवर, बम्हनीकोना प्रताप कंवर, रेंकी सुंदर सिंह सरूते, सचिव बिसाहू राम, गिरवर यादव, सीताराम साहूं, गोपाल सिंह, युवा नेता धनंजय कंवर, हरसेन महंत, बाबूराम राठौर, कौशल नेटी, अजय यादव, नितेश राठौर, हबीब खान, देव सिंह, गुलशन जायसवाल, पैरालिगल वालेंटियर संतोष जोशी, घनश्याम श्रीवास, राजाराम राठौर, लक्ष्मी बंजारे, छत्रपाल कंवर, शशी राठौर, इशाक खान, उमेश भारद्वाज, समारू केंवट सहित बडी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।