Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : इस बार बदल सकता है डोंगरगढ़ के लिए पदयात्रियों का...

छत्तीसगढ़ : इस बार बदल सकता है डोंगरगढ़ के लिए पदयात्रियों का रूट

0

दो सप्ताह बाद से शुरू होने जा रहे शारदीय नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं का रूट इस बार बदल सकता है। फोरलेन पर फ्लाई ओवर का निर्माण शुरू होने के कारण नेशनल हाइवे से पदयात्रियों को निकालने में दिक्कत हो सकती है। खासकर डबरापारा तिराहा और पावर हाउस चौक पर ज्यादा परेशानी होने की संभावना है। डबरापारा तिराहा के पहले तो कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है, लेकिन पावर हाउस चौक के पहले खुर्सीपार गेट से पदयात्रियों को सेंट्रल एवेन्यू की तरफ निकाला जा सकता है। पुलिस इस रूट पर भी विचार कर रही है।

बता दें कि 29 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। नवरात्रि के मौके पर कुम्हारी, भिलाई-3 और भिलाई के साथ ही रायपुर तक से हजारों श्रद्धालु रोजाना मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पैदल डोंगरगढ़ जाते हैं। अब तक इन पदयात्रियों के लिए फोरलेन पर ही सर्विस लेन को आरक्षित किया जाता था। वहं जिन स्थानों पर सर्विस लेन नहीं हैं, वहां पर स्टापर या ड्रम रखकर अस्थाई डायवर्शन बनाया जाता था। लेकिन इस साल फोरलेन की परिस्थितियां काफी ज्यादा बदल चुकी है। फोरलेन पर फ्लाई ओवर निर्माण का काम किया जा रहा है। लिहाजा पदयात्रियों को दूसरा सुरक्षित रूट देने पर विचार किया जा रहा है।

बाक्स… खुर्सीपार गेट से टाउनशिप का मार्ग बेहतर विकल्प

पदयात्रियों को किसी तरह से डबरापारा तिराहा पार करवाने के बाद उन्हें खुर्सीपार गेट से प्रवेश करवाकर टाउनशिप के बीच निकालने पर विचार किया जा रहा है। पदयात्री खुर्सीपार गेट से सेक्टर-1 मुर्गा चौक तक पहुंचेंगे। वहां से सेंट्रल एवेन्यू होकर सेक्टर-9 से तालपुरी होते हुए जेल तिराहा से दुर्ग की तरफ निकल सकते हैं। इस रूट में आंशिक संशोधन कर पदयात्रियों को मुर्गा चौक से गैरेज रोड की तरफ डायवर्ट कर वाइ शेप से सीधे दुर्ग की ओर निकाला जा सकता है। ये दोनों ही रूट पदयात्रियों के लिए सुरक्षित साबित हो सकते हैं।

अभी विचार कर रहे हैं

‘पावर हाउस चौक पर फ्लाई ओवर का काम शुरू होने के कारण रोड को काफी ज्यादा घेर दिया गया है। पदयात्रियों के लिए भी दूसरे रूट पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही किसी सुरक्षित रूट को निश्चित किया जाएगा।’

-गुरजीत सिंह, ट्रैफिक डीएसपी