Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : APL राशन कार्ड का आवेदन अब 23 तक कर सकेंगे...

छत्तीसगढ़ : APL राशन कार्ड का आवेदन अब 23 तक कर सकेंगे जमा

0

सामान्य परिवार (एपीएल) के राशन कार्ड का आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि सरकार ने छह दिन बढ़ा दी है। अब 23 सितंबर तक आवेदन जमा किया जा सकता है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत के निर्देश पर विभागीय सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने सभी जिला कलेक्टरों को शिविर जारी रखने का पत्र जारी कर दिया है।

भगत ने यह भी निर्देश दिया है कि बीपीएल राशन कार्ड के लिए जो लोग आवेदन जमा नहीं कर पाए हैं या जिनके राशन कार्ड में नवीनीकरण के बाद कोई त्रुटि है, ऐसे लोगों को पुराने राशन कार्ड पर ही राशन वितरित किया जाए। छूटे हुए बीपीएल परिवारों को फॉर्म जमा करने का मौका दिया जाएगा।