Home छत्तीसगढ़ गणेश विसर्जन में शराबी ने किया हंगामा, युवक को चाकू मारा और...

गणेश विसर्जन में शराबी ने किया हंगामा, युवक को चाकू मारा और डीजे तोड़ा

0

गणेश विसर्जन का दौर सोमवार तक चला। इस दौरान खुर्सीपार के बालाजी नगर में एक शराबी ने गणेश उत्सव के एक युवक से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। प्रार्थी ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपित ने उस पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद आरोपित ने डीजे की लाइट और अन्य मशीन को तोड़ दिया। शिकायत पर आरोपित के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, चाकूबाजी, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि जोन-2 बालाजी नगर खुर्सीपार निवासी प्रार्थी के चंटी सोमवार की शाम करीब छह बजे गणेश विसर्जन के लिए जा रहा था। रास्ते में बाबा बालकनाथ मंदिर के पास आरोपित आकाश ने प्रार्थि को रोककर उससे दारू पीने के लिए पैसे मांगे। प्रार्थी ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपित ने उससे गाली-गलौज शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपित ने अपने पास से एक चाकू निकालकर प्रार्थी के कंधे और सीने पर वार किया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीचबचाव की कोशिश की तो आरोपित ने गाड़ी पर रखे डीजे में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद प्रार्थी ने थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।