Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : माशिमं चार साल बाद फिर छापेगा नौवीं-11वीं का पर्चा

छत्तीसगढ़ : माशिमं चार साल बाद फिर छापेगा नौवीं-11वीं का पर्चा

0

स्कूल शिक्षा विभाग परीक्षाओं और उनके मूल्यांकन में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। चार साल बाद फिर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) को 9वीं-11वीं का पर्चा छापने की जिम्मेदारी देने की तैयारी है। इस बार माशिमं 9वीं-11वीं का न सिर्फ वार्षिक, बल्कि छमाही परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र छापने के लिए विचार कर रहा है।

शिक्षा अफसरों का दावा है कि हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी पढ़ाई के स्तर पर बच्चों के शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए और 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा से पहले उन्हें लोकल परीक्षाओं के जरिए परीक्षा के पैटर्न से अवगत कराने के लिए इस तरह परीक्षा लेने को लेकर विचार किया जा रहा है। बतादें कि चार साल पहले साल 2016 में स्कूल शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा मंडल के बीच पर्चों के छपाई को लेकर विवाद हो गया था।

विवाद के बाद पिछली सरकार ने यू-टर्न लेते हुए 9वीं-11वीं का पर्चा माशिमं के जरिए छपवाने के निर्णय को ही वापस ले लिया था। गौरतलब है कि माशिमं अभी सिर्फ 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा ही आयोजित करा रहा है।

पिछली बार विवाद में पड़ गई थी परीक्षा

पिछली बार नियमों के पेंच के कारण भी माशिमं की परीक्षा विवाद में पड़ गई थी। शिक्षाविदों का कहना है कि माशिमं नियमानुसार 9वीं और 11वीं का स्तर सुधारने के लिए ब्लूप्रिंट दे सकता है।

पर्चे छापकर देने का नियम माशिमं के अधिनियम में नहीं है। गौरतलब है कि माशिमं पर्चा छापेगा लेकिन स्कूली स्तर पर परीक्षा होगी। माशिमं पर्चा तैयार करके छापेगा तो इससे पर्चे छापने का खर्च अधिक आएगा और विद्यार्थियों की जेब भी कटेगी। हालांकि खर्च कम करने के लिए माशिमं की ओर से सीडी बनाकर स्कूलों को भेजा जा सकता है।

पहली से आठवीं तक की परीक्षा लेगा एससीईआरटी

9वीं-11वीं की परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र जहां माशिमं तैयार करेगा वहीं इस साल भी पहली से लेकर आठवीं तक की परीक्षाओं के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एससीईआरटी) पर्चा तैयार करेगा।

गौरतलब है कि पिछले साल की तरह इस साल भी स्कूल शिक्षा विभाग प्राइमरी-मिडिल में भी राज्य स्तरीय पर्चे से तिमाही और छमाही की परीक्षा लेगा। इसके लिए एससीईआरटी की ओर से राज्य स्तर का टाइम टेबल जारी किया जाएगा। तिमाही परीक्षा सितंबर के अंतिम सप्ताह और छमाही परीक्षा दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होगी।

विचार किया जा रहा है

परीक्षाओं को रिशेड्यूल कर रहे हैं। 9वीं-11वीं की परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र माशिमं से तैयार कराने के लिए विचार किया जाएगा। कई सारे विकल्पों पर फिलहाल निर्णय लेना बाकी है। – गौरव द्विवेदी, अध्यक्ष माशिमं व प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा