Home जानिए रात को अपने पेट पर पॉलिथीन बांधकर सो गई महिला, जब अगली...

रात को अपने पेट पर पॉलिथीन बांधकर सो गई महिला, जब अगली सुबह उठी तो हुआ कुछ ऐसा

0

कॉलिन नाम की एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल किया जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गइ. कॉलिंन के तीन बच्चे हैं,इन बच्चों की मां बनने पर कॉलिंग का फिगर बिगड़ गया था. अपने फिगर को वापस मेंटेन करने के लिए कोलिन ने एक बहुत ही जबरदस्त और सस्ता उपाय अपनाया. इस सस्ते से उपाय से कोलीन ने बहुत जल्द ही अपने फिगर को मेंटेन कर लिया.

सीवीड लोशन और पॉलिथिन रोल से हुआ कमाल

कॉलिंन का तरीका बड़ा ही सस्ता और आसान था. कोलिन ने अपना पेट घटाने के लिए बाजार से सीवीड लोशन खरीदा और उसको अपने पेट पर लगाने के लिए एक पॉलिथीन पेपर रोल और बैंडेज कपड़ा भी खरीद लिया.

कोलिन रात को सोने से पहले इस लोशन को अपने पेट पर लगाकर उसके ऊपर पॉलिथीन बांध लेती. पॉलीथिन को अपने पेट पर चिपकाने के लिए बैंडेज का इस्तेमाल करती और उसके बाद सो जाती. कुछ दिनों तक इस तरीके का इस्तेमाल करने के बाद कोलिन को फर्क नजर आने लगा. कोलिन कहती है कि इस उपाय से वो हर रात 1 इंच पेट कम कर लेती थी. इस इलाज को कई महिलाओं ने अपनाया और फायदों के बारे में सोसल मीडिया पर बताया. कुछ लोगो ने इसके विपरीत परिणामो के बारे में बताया.