Home समाचार OMG: ग्रेटर नोएडा में पैदा हुआ ‘पूंछ’ वाला बच्चा, देखने के लिए...

OMG: ग्रेटर नोएडा में पैदा हुआ ‘पूंछ’ वाला बच्चा, देखने के लिए उमड़ी भीड़

0

यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक-अजोबों गरीब बच्चे के जन्म की खबर चर्चा में बनी हुई है. यहाँ पर एक बच्चा (लड़का) पूंछ के साथ पैदा हुआ है, जिसे देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए. बच्चे के निचले हिस्से में किसी जानवर की तरह पूंछ के जैसा हिस्सा उभरा हुआ है. अब अजीब बच्चे के जन्म को लेकर कही तरीके की बातें की जा रही हैं. कोई इसे आस्था से जोड़ रहा है तो कोई अभिशाप मान रहा है, जबकि डॉक्टर इसकी कोई और ही वजह बता रहे हैं.

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में एक महिला ने इस बच्चे को जन्म दिया है, जिसे देखकर खुद माँ-बाप सहित डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए.