बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान जहां एक तरफ अपनी फिल्म तो वही दूसरी तरफ अपने केस को लेकर काफी चर्चा में है।दरअसल आज केस काला हिरण शिकार को लेकर सलमान की कोर्ट में पेशी थी जिसे सलमान ने पूरा नहीं किया अब इस सुनवाई को 19दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है।हालांकि अब सलमान की सोशल मीडिया पर छाई एक तस्वीर ने हर किसी का ध्यान उस ओर कर दिया है।
आपको बता दें कि ये सलमान की शादी की तस्वीर है।जी हां इस तस्वीर में सलमान शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सलमान ने शादी कब कर ली? इस वायरल तस्वीर के पीछे की असलियत क्या है हम आपको बताते हैं।
दरअसल बता दें कि बिलासपुर जिले के बैकुंठपुर के पंडोपारा कालरी में रहने वाले बसंतलाल की शादी देवरा भैयाथान सूरजपुर की रहने वाली रानी से हुई थी।बसंतलाल एसईसीएल में काम करते थे, लेकिन 25 जुलाई 2013 को उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ऐसे में इसके बाद बसंतलाल के घरवालों ने उनकी पत्नी को घर से निकाल दिया और कहा कि वो उसे उनकी पत्नी नहीं मानते।
अब ऐसे में ये मामला बैकुंठपुर के कुटुम्ब न्यायालय में पहुंचा।क्योंकि ऐसे में रानी के ससुराल वाले ये नहीं चाहते थे कि बसंत की नौकरी उन्हें मिले, इसलिए उन्होंने रानी को बसंत की पत्नी के रूप में नहीं दिखाने की कोशिशें की।ऐसे में उन्होंने अदालत में रानी की फर्जी शादी की एक तस्वीर पेश की, जिसे देखकर वकील और जज भी चौंक गए। इस तस्वीर में दिखाया गया था कि रानी की शादी सलमान खान से हो चुकी है।ऐसे में रानी के ससुराल वालों ने अदालत में दलील दी कि उनके बेटे बसंत से रानी का कभी कोई रिश्ता रहा ही नहीं है बल्कि उसका रिश्ता किसी और के साथ है।
हालांकि अब ये तस्वीर किसी भी मायने में सच नहीं है इसलिए जज ने फैसला रानी के पक्ष में सुनाया है।इसके बावजूद रानी के ससुराल वालों ने बैकुंठपुर कुटुम्ब न्यायालय के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है।जिस पर लगातार चर्चा हो रही है।हालांकि इस मामले मे अभी तक सलमान की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।