Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में हनी ट्रैप का खुलासा, डेंटल की ड्रॉप आउट स्टूडेंट प्रीति...

छत्तीसगढ़ में हनी ट्रैप का खुलासा, डेंटल की ड्रॉप आउट स्टूडेंट प्रीति तिवारी गिरफ्तार, युवती के पास से कई लग्जरी कार बरामद

0

छत्तीसगढ़ में नए हनी ट्रैप का खुलासा हुआ है. डेंटल की ड्रॉप स्टूडेंट प्रीति तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवती के पास से कई लग्जरी कार भी बरामद की गई है. सिटी एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने चर्माचित हनी ट्रैप मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ये मामला भोपाल हनी ट्रैप से अलग है.

आरोपी युवती कोरिया के मनेंद्रगढ़ से है. युवती ने हार्डवेयर कारोबारी चेतन शाह से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर 1 करोड़ रुपए की वसूली कर चुकी है. युवती प्रीति तिवारी व्यवसायी चेतन शाह को प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बना ली.

अश्लील वीडियो बनाने के बाद युवती ब्लैकमेल कर लगातार पैसों की उगाही कर रही थी. आरोपी युवती के पास से मारुति ब्रेजा, हुंडई कार, वारना कार भी जब्त किया गया है.