Home देश दीवाली से पहले टैक्सपेयर्स को सरकार देगी बड़ा तोहफा, घट सकते हैं...

दीवाली से पहले टैक्सपेयर्स को सरकार देगी बड़ा तोहफा, घट सकते हैं टैक्स स्लैब

0

केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार दीवाली से पहले टैक्सपेयर्स को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार द्वारा दीवाली से पहले इंकम टैक्स की दरों में कटौती की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार 5 लाख से 10 लाख रुपए तक की आय पर सरकार 10 फीसदी टैक्स लगा सकती है। मौजूदा समय में यह दर 20 फीसदी है। वहीं 10 लाख रुपए से ज्यादा कमाई पर टैक्स 25 फीसदी हो सकता है। अभी यह दर 30 फीसदी है।

5 लाख की आय पर 50,000 रुपए के स्टैंडर्ड डिडक्शन के बाद बाकी 4.5 लाख पर अभी मौजूदा समय में 20 फीसदी यानी 90,000 रुपए टैक्स लगता है। अगर यह दर घटकर 10 फीसदी हो जाती है तो यह रकम 45,000 रुपए हो जाएगी। यानी आपको 45,000 रुपए का फायदा होगा। यह गणना टैक्स छूट के लिए निवेश के विकल्पों और सैस के बिना है।

सैस और सरचार्ज भी हटा सकती है सरकार
इतना ही नहीं, केन्द्र सरकार सैस और सरचार्ज हटाने के विकल्प पर भी विचार कर रही है। इसके अतिरिक्त कर में छूट के कुछ अन्य विकल्प भी सरकार खत्म कर सकती है। फैसला लेते वक्त सरकार डायरैक्ट टैक्स कोड (डी.टी.सी.) की सिफारिशों को ध्यान में रखेगी। 19 अगस्त को डी.टी.सी. ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी। पैनल ने सुझाव दिया है कि 5 लाख से 10 लाख रुपए तक की आय पर 10 फीसदी टैक्स लगाया जा सकता है, जो अभी 20 फीसदी है। 10 लाख से 20 लाख रुपए तक की आय पर टैक्स 30 से घटाकर 20 फीसदी किया जा सकता है। 20 लाख रुपए से 2 करोड़ की आय पर टैक्स 30 फीसदी किया जा सकता है।