Home मनोरंजन क्या आप जानते है इस खुबसुरत लड़की को यदि नहीं तो जानने...

क्या आप जानते है इस खुबसुरत लड़की को यदि नहीं तो जानने के लिए यहाँ क्लिक कर जाने.

0

भूषण के अलावा, गुलशन कुमार की दो बेटियाँ भी हैं। भूषण कुमार की एक बहन का नाम तुलसी कुमार और दूसरी बहन का नाम खुशली कुमार है। ये दोनों बहने ही गायक है। तुलसी कुमार ने फ़िल्मों के लिए कई गीत गाए हैं, जबकि ख़ुशाली कुमार ने ‘मैंनु इश्क दा लगया रोग’ से पहचान हासिल की है।

भूषण कुमार की बहन खुशाली कुमार देखने में बेहद खूबसूरत हैं। उनकी आवाज जितनी खूबसूरत है, वह दिखने में भी उतनी ही खूबसूरत है, इसके अलावा खुशली को गाने का भी शौक है। उसके पास फैशन डिजाइनिंग की डिग्री भी है।

इस गायिका को अभिनय में भी दिलचस्पी है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए खबर के मुताबिक वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘दही चीनी’ होगी, जिसमें वह अभिनेता आर माधवन के साथ काम करती नजर आएंगी।