Home मनोरंजन इन अभिनेत्रियों की cutness पर हर लड़का हो जाता है फ़िदा.

इन अभिनेत्रियों की cutness पर हर लड़का हो जाता है फ़िदा.

0

१.शिवांगी जोशी – दोस्तों, शिवांगी जोशी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. दोस्तों, शिवांगी जोशी टीवी सीरियल की सबसे क्यूट और खूबसूरत अभिनेत्री हैं. वह एक ऐसी अभिनेत्री भी हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में इतना सब कुछ हासिल किया है. वैसे तो यह हर तरह के लुक में खूबसूरत दिखती हैं लेकिन जब वह हस्ती हैं तो और भी ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं. दोस्तों, शिवांगी जोशी दिखने में बेहद ही क्यूट और मासूम हैं, जिसके कारण उन्हें करोड़ों लोग पसंद करते हैं.

2. जेनिफर विंगेट – जेनिफर विंगेट टीवी जगत की सबसे क्यूट और जानी-मानी अभिनेत्री हैं. आज उन्हें कौन नहीं जानता है. जेनिफर टीवी का एक बड़ा नाम है .आज इनके लाखों की तादाद में फैंस हैं. इन्होंने अब तक बहुत से सीरियल में काम किया है और इनका हर सीरियल दर्शकों को बहुत पसंद आता है. इन्होंने सीरियल ‘बेहद’ में माया नाम का किरदार निभाया था. जेनिफर विंगेट का नाम टीवी के सबसे क्यूट अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है. यह बेहद मासूम और क्यूट दिखती है.

3. सनाया ईरानी – दोस्तों, सनाया ईरानी टीवी की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. इन्होंने टीवी का एक मशहूर सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में खुशी का किरदार निभाया था. वह टीवी की बहुत ही खूबसूरत और नटखट अभिनेत्री हैं. दोस्तों, आपको बता दें कि आज भी लोग इन्हें खुशी के नाम से जानते हैं. उनका यह किरदार आज भी सभी को अच्छी तरह याद है. वह दिखने में बेहद क्यूट तथा मासूम है. आज उनके करोड़ों की तादाद में फैन्स हैं.