Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : निकाय चुनाव तैयारी में भाजपा ने कांग्रेस को पछाड़ा निकली...

छत्तीसगढ़ : निकाय चुनाव तैयारी में भाजपा ने कांग्रेस को पछाड़ा निकली आगे

0

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा सत्ताधारी दल कांग्रेस से आगे निकलते दिखाई दे रही है। आज संभागीय कार्यालय में संभाग के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों के प्रमुख पदाधिकारियों की मीटिंग होगी । इस दौरान उम्मीदवारी चयन व चुनाव जीतने महत्वपूर्ण रणनीति पर रायशुमारी की जाएगी । संभागीय बैठक की खासियत ये कि पदाधिकारियों से रायशुमारी करने के लिए निकाय चुनाव प्रदेश प्रभारी व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के अलावा बिलासपुर,जांजगीर-चांपा व रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसदों की मौजूदगी रहेगी ।

प्रमुख विपक्षी भाजपा अब इलेक्शन मोड में आने लगी है। दशहरा के ठीक दूसरे दिन बुधवार को निकाय चुनाव की सरगर्मी भाजपा के बैनर तले शुरू होने वाली है। करबला रोड स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में सुबह 10 बजे से संभागभर के चुनिंदा भाजपा नेताओं के आने का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा। संभागीय बैठक के लिए प्रदेश भाजपा ने सुबह 11 बजे का समय तय किया है।

विधायक,सांसद के अलावा पूर्व विधायक,पूर्व सांसदों सहित निकायों के जनप्रतिनिधियों को खासतौर पर आमंत्रित किया गया है। निकाय चुनाव के लिए इनकी मौजूदगी में रणनीति बनेगी । बैठक की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि संभाग के सभी पांचों जिलों के जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्षों को दो दिन पहले ही पार्टी के वाट्सएप ग्रुप के जरिए सूचना भेज दी गई है। प्रदेश भाजपा के एक जिम्मेदार पदाधिाकारी की माने तो निकायों के महापौर के अलावा नगरपालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष व पार्षदों की उम्मीदवारी पर गंभीर चर्चा होनी है। प्रत्याशी चयन के लिए मापदंड भी तय किए जाएंगे।

बैठक में पार्टी के प्रति ईमानदार व कर्मठ कार्यकर्ताओं को तव्वजो देने का ऐलान भी हो सकता है। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार और उसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में वापसी के बाद से ही रणनीतिकारों को यह लगने लगा है कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी के चलते राज्य की सत्ता से बेदखल हो गए। केंद्र की सत्ता में दोबारा काबिज होने के साथ ही प्रदेश की राजनीति में सम्मानजनक वापसी के लिए कार्यकर्ताओं की मेहनत ही सबसे ज्यादा रही है।

यही कारण है कि निकाय चुनाव में रणनीतिकारों ने फूंक-फूंक कर कदम रखने और पार्टी के प्रति ईमानदारी कार्यकर्ताओं को तव्वजो देने का निर्णय लिया है। चर्चा तो इस बात की भी है कि बुधवार को होने वाली बैठक में सभी प्रमुख नेताओं को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने कहा गया है। जस्र्री काम न हो तो बैठक को प्राथमिकता के साथ ही गंभीरता से लेने की हिदायत दी गई है।

संभागीय बैठक में बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ जिले में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश मोर्चा पदाधिकारी भाजपा सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक निवृत्तमान, प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक सहसंयोजक, पूर्व निगम मंडल आयोग अध्यक्ष उपाध्यक्ष, नगर पालिका निगम के महापौर सभापति नेताप्रतिपक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, भाजपा जिला संगठन प्रभारी, भाजपा जिला पदाधिकारी, नगरीय निकाय क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। इनकी मौजूदगी को प्रदेश भाजपा ने अनिवार्य किया है। संभागीय बैठक के दौरान प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी की जाएगी। इसके अलावा चुनावी मुद्दों पर भी चर्चा होगी ।

वार्डों में शुरू होगी कांग्रेस की मशक्कत

बीते दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पीसीसी के सह प्रभारी डॉ.चंदन यादव ने कांगे्रस भवन में प्रमुख पदाधिकारियों को दशहरा के बाद चुनावी तैयारी प्रारंभ करने की हिदायत दी थी। ऐसा माना जा रहा है कि बुधवार से शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले वार्डों में बैठकों का दौर प्रारंभ होगा । शहर के प्रमुख वार्डों में शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में वार्ड स्तर के कार्यकर्ताआंे से रायशुमारी की जाएगी ।

गांधी पदयात्रा को लेकर होगी बैठक

पीसीसी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में गांधी पदयात्रा की तैयारी को लेकर बैठकों का दौर प्रारंभ होगा। इस दौरान ब्लॉकवार पदयात्रा के लिए रूट चार्ट भी तय किए जाएंगे ।