Home देश चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने केंद्र को भेजी सिफारिश, एस.ए. बोबडे हों...

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने केंद्र को भेजी सिफारिश, एस.ए. बोबडे हों अगले CJI

0

 भारत के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने शुक्रवार को अपने बाद इस पद का कार्यभार संभालने के लिए न्यायमूर्ति एस.ए.बोबडे के नाम की सिफारिश की है।

आधिकारिक सूत्रों ने ‘पीटीआई भाषा को बताया कि न्यायमूर्ति गोगोई ने विधि एवं न्याय मंत्रालय को पत्र लिखकर न्यायमूर्ति बोबडे को अगला प्रधान न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है।

न्यायमूर्ति गोगोई ने तीन अक्टूबर 2018 को देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की थी। वह 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे।