Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : हेलमेट पहनने वालों को एसपी ने दिए गुलाब, बाकी को...

छत्तीसगढ़ : हेलमेट पहनने वालों को एसपी ने दिए गुलाब, बाकी को यमराज से मिले फूल…

0

 ट्रैफिक व्यवस्था के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छत्तीसगढ़ में बिलासपुर पुलिस की ओर से गुरुवार को अनोखा अभियान चलाया गया। नियमों का पालन करने वालों और उन्हें तोड़ने वालों दोनों काे ही फूल देकर सम्मानित किया गया। हालांकि पुलिस के इस सम्मान करने का तरीका थोड़ा अलग था। हेलमेट पहनकर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों और कार में सीट बेल्ट लगाने वालों एसपी ने जहां गुलाब का फूल भेंट किया, वहीं नियमों को तोड़ने वालों को यमराज की ओर से फूल दिए गए। 

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने नेहरू चौक पर हेलमेट पहनकर दुपहिया चलाने वाले और कार में सीट बेल्ट लगाने वाले को मौके पर ही गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया। एएसपी ट्रैफिक रोहित बघेल के अनुसार लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यातायात के एक जवान को यमराज और एक को चित्रगुप्त बनाया गया था। इन जवानों ने बिना हेलमेट के बाइक व सीट बेल्ट के कार चलाते मिले, उन्हें गुलाब भेंट किया गया। अभियान नेहरू चौक, सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड , कोतवाली चौक एवं गोल बाजार में चलाया गया।