Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ – जिंदल स्टील परिसर में मिला ठेकेदार का धड़, अंगूठी से...

छत्तीसगढ़ – जिंदल स्टील परिसर में मिला ठेकेदार का धड़, अंगूठी से हुई पहचान…

0

 छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील प्लांट के परिसर में एक ठेकेदार की क्षत-विक्षत लाश मिली। मानसरोवर इलाके में शनिवार की सुबह एक कर्मचारी ने सबसे पहले लाश देखी और पुलिस को सूचित किया। काफी देर तक मृतक की पहचान नही हो सकी। इसके बाद अंगूठी से मृतक की पहचान संदीप सिंह के तौर पर हो पाई। संदीप प्लांट में ही ठेकेदारी का काम किया करता था। शव का धड़ ही पुलिस को मिल पाया है। कमर के नीचे का हिस्सा, सिर और एक हाथ अब तक नहीं मिल पाया है।


संदीप के सहकर्मियों ने बताया कि बीती रात तकरीबन 8 बजकर 30 मिनट पर रेलवे स्टेशन के पास उन्हें देखा गया था। इसके बाद किसी से संदीप का संपर्क नहीं हुआ। मौके पर पहुंचे पुलिस महकमे के आला अधिकारी अन्य ठेकेदारों और कंपनी के कर्मचारियों से पूछ-ताछ कर रहे हैं। परिजनों ने किसी भी व्यक्ति पर घटना में शामिल होने का शक नहीं जताया है। स्थानीय थाने में भी मृतक के खिलाफ या उसके द्वारा कभी किसी तरह के विवाद की जानकारी नहीं है।