Home समाचार ट्रेन के खाली कोच में कपल ने बनाए संबंध, CCTV में कैद...

ट्रेन के खाली कोच में कपल ने बनाए संबंध, CCTV में कैद हुई दोनों की अश्लील हरकत

0

पिछले दिनों देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर एक कपल के अंतरंग पलों का वीडियो एक पोर्न साइट पर डाले जाने का मामला सामने आया था। वीडियो में कपल दिल्ली मेट्रो के किसी स्टेशन पर अंतरंग होते हुए नजर आ रहा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और डीएमआरसी ने अज्ञात कपल के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल देर रात शराब के नशे में ट्रेन के एक खाली कोच में संबंध बनाता हुआ नजर आ रहा है। कपल की यह हरकत ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।ऑनलाइन लीक हुआ दोनों का वीडियो

‘द सन’ की खबर के मुताबिक, मामला स्कॉटलैंड का है और ये ट्रेन ग्लासगो से एडिनबर्ग जा रही थी। दो मिनट के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि शराब के नशे में एक कपल देर रात इस ट्रेन के एक खाली कोच में दाखिल होता है और एक दूसरे को किस करने लगता है। इसके बाद दोनों ट्रेन के कोच में सीट पर ही संबंध बनाने लगते हैं। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई दोनों की हरकत का यह वीडियो ऑनलाइन लीक भी हो गया है। स्कॉटरेल के चीफ का कहना है कि वो पुलिस से इस मामले की जांच करा रहे हैं और ट्रेन में इस तरह की गंदी हरकत करने वालो को बहुद जल्द पकड़ लिया जाएगा।

दोनों ने पी रखी थी बहुत ज्यादा शराब

वहीं, वीडियो को लेकर एक रेल यात्री ने कहा, ‘ट्रेन में इस तरह कपल के संबंध बनाने की घटना बहुत गलत और हम लोगों के लिए काफी चौंकाने वाली है। यह साफ नजर आ रहा है कि कपल ने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि उन्हें इस बात का भी अंदाजा नहीं था कि उनके आसपास क्या हो रहा है। अगर उस कोच में कोई बच्चों वाला परिवार या कोई बुजुर्ग व्यक्ति चढ़ जाता, तो क्या होता। अगर उन लोगों को लगता है कि ये केवल एक मजाक भर है तो ये काफी अपमानजनक है। क्या वो लोग अपने घर पहुंचने तक का इंतजार नहीं कर सकते थे।’

पहले भी हो चुकी है ऐसी हरकत

दो मिनट की यह वीडियो क्लिप काफी वायरल भी हो रही है। स्कॉटरेल के एक अधिकारी ने बताया, ‘स्कॉटलैंड रेलवे में असामाजिक और असभ्य व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है और हम ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस के साथ मिलकर इस तरह की गलत हरकतों पर रोक लगाएंगे।’ आपको बता दें कि इससे पहले इसी हफ्ते की शुरुआत में ग्लासगो की एक बस में एक बुजुर्ग दंपति को रोमांस करते हुए पकड़ा गया था। यह कपल एक हॉस्पिटल के बाहर बस में अंतरंग हो रहा था। एक अन्य यात्री ने इस कपल की हरकत को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और दोनों का वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो गया।

पुलिस ने शुुरू की मामले की जांच

वहीं इस मामले में ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस का कहना है कि उन्हें कपल की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है और वो मामले की जांच कर रहे हैं। अगर किसी को इस कपल के बारे में कोई सूचना मिलती है तो वो ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस से संपर्क कर जानकारी दे। आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें दिल्ली मेट्रो के स्टेशन पर अंतरंग हो रहे कपल का वीडियो पोर्न साइट पर डाल दिया गया था। यह वीडियो क्लिप दिल्ली मेट्रो के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से चुराई गई थी।