Home छत्तीसगढ़ 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन आज

19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन आज

0

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में जिले में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 20 अक्टूबर से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का समापन कल 23 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा। समापन समारोह में बिल्हा क्षेत्र के विधायक श्री धरमलाल कौशिक, मुंगेली क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, लोरमी क्षेत्र के विधायक श्री धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा दुर्गा बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शत्रुहन सोनू चंद्राकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सावित्री अनिल सोनी अतिथि के रूप में शामिल होंगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बेस बॉल में 17 वर्ष आयु समूह के बालक बालिकाएं, सिलम्बम एवं कराते प्रतियोगिता में 14, 17 एवं 19 वर्ष आयु समूह के बालक, बालिकाएं एवं आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु समूह के बालक, बालिकाएं भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता का आयोजन वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम (बीआरसाव शासकीय बहु उद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली), सेंट जेवियर्स हायर सेकेण्डरी स्कूल मुंगेली के प्रांगण और बीआरसाव शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित पं. शिवकुमार पाठक सभाभवन में किया जा रहा है