Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : उधारी में सिगरेट देने से मना करने पर दुकानदार की...

छत्तीसगढ़ : उधारी में सिगरेट देने से मना करने पर दुकानदार की पिटाई

0

पान ठेला संचालक ने उधारी में सिगरेट देने से मना कर दिया, तब युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान तोड़फोड़ भी की। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

सकरी निवासी निर्मल मसीह लोखंडी फाटक के पास पान ठेला चलाता है। गुरुवार की दोपहर सरीफ पटेल ठेले में आया। उसे सज्जन मसीह ने सिगरेट के लिए भेजा था। लेकिन, युवक ने उधारी में सिगरेट देने की मांग की। निर्मल ने उसे उधार देने से मना कर दिया। इस पर सरीफ पटेल हंगामा मचाने लगा। इस मामले की शिकायत सकरी थाने में की गई। फिर शाम को सज्जन उसकी दुकान में रज्जन को लेकर पहुंच गया। इस दौरान दोनों भाई मिलकर हंगामा मचाते हुए तोड़फोड़ करने लगे। उसके साथ जमकर मारपीट भी की गई। दुकानदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 327, 506(बी), 427, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।