Home व्यापार 48MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Moto G8 Plus

48MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Moto G8 Plus

0

मोटोरोला ने आखिरकार अपने G सीरीज़ के नए स्मार्टफोन Moto G8 Plus को लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 48 MP के प्राइमरी कैमरे को शामिल किया गया है वहीं इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इस फोन की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है और इसे कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल पिंक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा. इसे अक्टूबर के अंत तक फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया जाएगा.

मोटो जी8 प्लस के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले- 6.3 इंच की फुल HD+ वॉटर ड्रॉप नॉच

प्रोसैसर- ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 655

रैम- 4GB LPDDR4

इंटर्नल स्टेरज- 64GB

कैमरा- 48MP + 16MP + 5MP

सैल्फी कैमरा- 25MP

बैटरी- 4000mAh